Oxygen relief – four oxygen truckers will reach Delhi from Chhattisgarh: आक्सीजन राहत- छत्तीसगढ़ से आक्सीजन के चार ट्रैंकर पहुंचेंगे दिल्ली

0
369

इस समय देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। जिस ओर देखो वहीं कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन सबके बीच आक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या के रूप में उभरी है। कई राज्यों में आक्सीजन की कमी है। यहां तक कि देश की राजधानी दिल्ली भी आक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों की जान बचाने में असमर्थ दिख रही है। कई अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों में लगातार आॅक्सीजन की कमी देखी जा रही है। दिल्ली केदो अस्पतालोंने तो कोर्ट का रुख तक कर लिया। अपने यहां मरीजों की जान बचानेके लिए अस्पताल को आक्सीजन मुहैया कराने के लिए अदालत में याचिका तक दायर कर दी। इन समस्याओंकेबीच थोड़ी राहत की खबर यह है कि आॅक्सीजन केचार टैंकर छत्तीसगढ़ से ट्रेन के जरिए सोमवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं। रेलवे मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी है। आॅक्सीजन की कमी की वजह से दिल्ली के कुछ अस्पतालों में कई मरीजों की जान तक जा चुकी है। दिल्ली के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में आक्सीजन एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए चलाने की अपील की थी। वह पीएम से दिल्ली के लिए आक्सीजन की मांग कर रहे थे। केजरीवाल ने कहा था कि कई जगह के लिए आॅक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है, दिल्ली के लिए भी शुरू होनी चाहिए। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया, ”छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित जिंदल स्टील वर्कस से दिल्ली कैंट के लिए आज रात चार टैंकरों के साथ एक आॅक्सीजन स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसमें तकरीबन 70 मैट्रिक टन लिक्विड मेडिकल आॅक्सीजन होगी।” उन्होंने आगे बताया कि मुझे जानकारी दी गई है कि टैंकर ट्रेन पर लोड किए जा रहे हैं। रेलवे ने पहले ही ट्रेन मुहैया करवा दी है जोकि पूरी तरह से तैयार है। जैसे ही आॅक्सीजन टैंकरों को लोड कर दिया जाएगा, तुरंत ही ट्रेन दिल्ली के लिए चल देगी।