धीरज चैहल, झज्जर :
कोरोना की दूसरी लहर में पूरे भारत में आक्सीजन की किल्लत देखी थी और आक्सीजन के चलते लाखों मरीजों ने अपनी जान गवा दी। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने झज्जर में दो बड़े प्लांट आक्सीजन के लगाए। जिसमें से एक बहादुरगढ़ में और दूसरा झज्जर में लगाया गया बहादुरगढ़ में 1000 एलएलपी वही झज्जर में 500 ओलंपिक आक्सीजन प्लांट की घोषणा की गई। जो कि बनकर तैयार हो गया है झज्जर में आक्सीजन प्लांट डीआरडीओ द्वारा बनाया गया है जिसमें सो बैड तक या आक्सीजन पहुंचेगी और जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। झज्जर संजय दहिया ने बताया झज्जर में दो बड़े प्लांट लगाए गए। जिसमें से एक बहादुरगढ़ तो दूसरा झज्जर बहादुरगढ़ वाले प्लांट में थोड़ा देरी है लेकिन झज्जर का प्लांट बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने बताया सीधे बेड तक पहुंचेगी यह आक्सीजन हरियाणा न्यूज की टीम भी आक्सीजन प्लांट का नेट सेंड करने पहुंची तो यह प्लांट बनकर रेडी हो गया। यहां कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया किस तरह काम करेगा।

एक डाक्टर के मुताबिक इसके दो सफल परीक्षण भी हो चुके हैं। प्रथम तल द्वितीय तृतीय तल इनके ट्रायल हो चुके हैं जल्द ही प्लांट को चालू कर दिया जाएगा और आक्सीजन की कमी अब झज्जर के सिविल अस्पताल में नहीं होगी। क्योंकि तीसरी लहर की दस्तक के चलते हुए सरकार ने मेडिकल सुविधाओं को पूरी तरह पुख्ता कर लिया है। दूसरी लहर में आक्सीजन के चलते लाखों व्यक्तियों ने अपनी जान से हाथ धोना पड़ा लेकिन लोगों को भी समझना होगा प्रशासन और सरकार के द्वारा जो भी गाइडलाइन है उनका पालन हमें करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। वैक्सीनेशन भी हम लोगों को करानी होगी।