हैदराबाद मेंहुए नगर निगम चुनावों में अभी मतगण्ना चल रही है। लेकिन रुझान आने शुरू हो गए हैं। रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। जिसे पार्टीके लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। मतगणना सुबह आठ बजे सेप्रारंभ है। तीस स्थानों में वोट काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। वोटों की गिनती के लिए 8,152 लोग लगाए गए है। हर मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी इसके लिए हर मतगणना टेबल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चूंकि मतदान के लिए मत पत्रों का उपयोग हुआ था इसलिए परिणाम देर शाम या रात तक ही आने की उम्मीद है।
– न्यूज चैनलों के अनुसार अबत 141 सीटों के रुझान सामने आ रहे हैंऔर जिसमें से 83 सीटों पर भाजपा की बढ़त दिखाई दे रही है। 38 सीटों पर टीआरएस और 18 सीटों पर ओवैसी की एआईएमआईएम आगे चल रही है। हैदराबाद में ओवैसी की पार्टी का तीसरे नंबर पर रहना बड़ा झटका कहा जा सकता है। हालांकि अभी सिर्फ रुझानों की बात है। वहीं कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो कांग्रेस को केवल दो सीटें ही मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।