Owaisi’s dance step went viral on social media: ओवैसी का डांस स्टेप हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

0
349

औरंगाबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सुर्खियों में अपने बयानों की वजह से बने रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने भाषण या किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि अपने डांस स्टेप की वजह से चर्चा में बने हुए है। उनका डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल एक चुनावी रैली के बाद वह मंच से वापस उतर रहे थे और सीढ़ियों पर ही झूमने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वह चुनाव प्रचार के लिए औरंगाबाद पहुंचे थे। इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1993 मुंबई दंगों पर श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी भाषणों में विवादास्पद विषयों को उठाकर एक खास वर्ग को संदेश देने में लिप्त है। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने 1993 मुंबई धमाकों के पीड़ितों से न्याय नहीं किया।”उन्होंने पूछा, ”मामले बंद हो गए, आरोपियों को सजा दे दी गई। लेकिन मुंबई दंगों पर श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की गई। प्रधानमंत्री मोदी कब इस पर काम करेंगे?