Gurdaspur Accident : ओवरस्पीड कार चालक ने महिलाओं को कुचला, 3 की मौत

0
99
Gurdaspur Accident : ओवरस्पीड कार चालक ने महिलाओं को कुचला, 3 की मौत
Gurdaspur Accident : ओवरस्पीड कार चालक ने महिलाओं को कुचला, 3 की मौत

दीवाली के दिन हुए प्रदेश में सड़क हादसे

Gurdaspur Accident (आज समाज), गुरदासपुर। दीवाली के दिन प्रदेश में गुरदासपुर व जालंधर में दो बड़े सड़क हादसे हुए। इन दोनों सड़क हादसों में एक चीज जो कॉमन थी वह था कि दोनों की हादसों की वजह तेज रफ्तार कार से चालक का संतुलन खो देना। पहला सड़क हादसा गुरदासपुर के थाना बहरामपुर के तहत आते गांव रायपुर के बाठां वाला मोड़ पर बुधवार सुबह हुआ।

यहां पर तेज रफ्तार कार ने बस स्टॉप पर खड़ी दो महिलाओं और एक बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची सहित दोनों महिलाओं की मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह महिलाओं को टक्कर मारने के बाद दुकान से टकरा कर पलट गई। थाना बहरामपुर की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिए हैं। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

सड़क किनारे खड़े पिता-पुत्र को कुचला, मौत

जालंधर के पॉश इलाके में दीवाली की रात एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब पार्टी में शामिल होने के बाद पिता-पुत्र हादसे का शिकार हो गए और दोनों की मौत हो गई। इस हादसे से जहां उनके घर में मातम छा गया वहीं मोहल्ले का माहोल भी गमगीन हो गया। मृतकों की पहचान संदीप शर्मा व उनके पुत्र सनन शर्मा के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि दोनों गत एक पार्टी में शिरकत करने के लिए गए हुए थे जब वे मॉडल टाउन के पास घर आने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे तो उसी दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अवैध हथियारों की खेप के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार

इस तरह हुआ हादसा

पुलिस को दी जानकारी में परिजनों व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्टी में शिकरत करने के बाद संदीप शर्मा (53) और उनके बेटे सनन शर्मा (17) पार्टी से घर लौटने की तैयारी में सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान दो कारें जो एक दूसरी की विपरीत दिशा से आ रहीं थी में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जब दोनों वाहनों की टक्कर हुई तो दोनों ने सड़क किनारे खड़े पिता पुत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते दोनों बुरी तरह से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News : सरकार की निवेश-पक्षीय नीतियों पर मुहर : मुंडिया

बहुत तेज गति से आई कारें

इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दोनों कारें बहुत ही तेज गति से जा रहीं थी। इसी दौरान थिंद आई अस्पताल के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर दूसरी कार और एसयूवी से जा टकराई। जिसके चलते दोनों पिता पुत्र कुचले गए और उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश के साढ़े 6 लाख कर्मियों को सरकार का तोहफा

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : जेल में बंद गैंगस्टर को इस संगठन ने दी अहम जिम्मेदारी