Overnight Use Of AC In Car: जानें रातभर कार में एसी चलाकर सोने से कितना तेल होगा खत्म

0
264
Overnight Use Of AC In Car जानें रातभर कार में एसी चलाकर सोने से कितना तेल होगा खत्म
Overnight Use Of AC In Car : जानें रातभर कार में एसी चलाकर सोने से कितना तेल होगा खत्म

How Much Fule Does Your Car Burn With AC On In Overnight, (आज समाज): कभी आपने सोचा है कि अगर आपको कार में सोना हो तो पूरी रात एयर कंडीशनर (एसी) चलाने से कितने तेल की खपत होगी। यदि आपके दिमाग में कभी ऐसा ख्याल नहीं आया तो चलिए आज आपको इसके बारे में हम बताते हैं। इन दिनों बारिश का मौसम है और ऐसे में बार-बार पावर कट लगना आम बात है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी

कई जगह रात के समय में लाइट कट जाती है और ऐसे में आप अपनी कार के अंदर एसी चलाकर आराम से सो सकते हैं। कैंपिंग करने वाले लोग भी कार में एसी चलाकर सोते हैं। यहां हम आपको बताते हैं एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पूरी रात एसी चलने पर कितना तेल फूंक देगी।

यूट्यूब पर कार में सोते एसी चलाने का वीडियो वायरल

यूट्यूब पर कार में सोते एसी चलाने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि 6 घंटे कार का एसी चलाने पर कितना तेल खत्म होगा। वीडियो के मुताबिक, ओनर के पास किआ सेल्टोस एसयूवी है और उसने कार में सोने के लिए अंदर गद्दे लगा दिए। इसके बाद उसने रात 11 बजे एसी आॅन किया और दूसरे दिन सुबह 5 बजे बंद किया। मतलब एसी लगातार 6 घंटे तक चला।

250-300 रुपए आएगा खर्च

बता दें कि ओनर ने रात में गाड़ी की टंकी फुल कराई थी और यह जानने के लिए कि कितना तेल जला, उसने सुबह टंकी दोबारा फुल कराई। कार की टंकी में 3.02 लीटर तेल आया जिसकी कीमत 265 रुपए थी। यानी यदि आप कार में रात भर एसी चलाने की सोच रहे हैं तो खर्च 250-300 रुपए आएगा। कार कितना तेल खाएगी यह उसके इंजन की क्षमता पर भी निर्भर करता है।

अस्वीकरण: यह आर्टिकल केवल आपकी सामान्य जानकारी के लिए है। आज समाज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।