Overnight restaurants and malls in Mumbai can be open: मुंबई में रातभर रेस्त्रां और मॉल में रहेगी चहल-पहल

0
213

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने बुधवार को ‘मुंबई 24 घंटे’ प्रस्ताव पास किया। इसके अंतर्गत मुंबई के गैर-आवासीय क्षेत्रों में दुकानें, मॉल और रेस्तरां चौबीसों घंटे खुले रह सकते हैं। 27 जनवरी से मुंबई में रेस्त्रां और मॉल को पूरी रात खोला जा सकता है। महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र व पर्यावरण-पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस प्रस्ताव से रोजगार और पर्यटन के बढ़ावा मिलेगा और राज्य को आर्थिक मजबूती। इस प्रस्ताव पर आदित्य ठाकरे ने पिछली सरकार पर इसे लागू न किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस पर बोझ नहीं पड़ेगा क्योंकि दुकान खोलने वाले अपनी सुरक्षा का इंतजाम खुद करेंगे। बता दें कि आदित्य ठाकरे ने लंदन और मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नाइटलाइफ का उदाहरण देते हुए, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मुंबई को भी लोगों को रात में वैसी सुविधा देने से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुंबई चौबीस घंटे और सातों दिन काम करता है। यदि आॅनलाइन खरीदारी 24 घंटे खुली रह सकती है, तो रात में दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद क्यों रखा जाना चाहिए। दुकानों और मॉलों को रात में खोलना अनिवार्य नहीं है। यह उनपर निर्भर है, यदि वे दुकानों को खोले रखना चाहते हैं। कोई नियम नहीं बदला गया है।’