प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
जिले में ओवरलोड वाहन बेलगाम हो चुके हैं। ओवरलोड व खनन के ई-रवाना में हो रहे घालमेल पर नकेल कसने के लिए जिला स्तर पर पांच टीमों का गठन किया हुआ है। उसके बाद भी न तो ओवरलोड पर अंकुश लगा न ही ई-रवाना में हो रहा घालमेल रुकने का नाम ले रहा है।
डीसी की ओर से इस दिशा में कड़े आदेश हैं। तब भी अधिकारी इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल तो खनन जोन से निकलने वाले वाहनों का है। यहां पर लोड का कोई मापदंड नहीं है। अब यहां से जो वाहन निकल जाते हैं। उनसे सड़कें बदहाल होने लगती है। डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट आफिसर की टीम भी खानापूर्ति के लिए चंद वाहनों पर कार्रवाई करती है। इसकी कारण से ओवरलोड़ वाहन संचालकों के हौसलें बुलंद है। ये वाहन हादसों का कारण भी बनते हैं। वहीं खनन विभाग के एएमई राजेश सांगवान से इस बारे में बात करने के लिए कई दफा संपर्क किया, लेकिन उन्होंने काल नहीं उठाया। वहीं ओवरलोड व खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले हरियाणा एंटी क्रप्शन साेसायटी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयाम सिंह का कहना है कि अधिकारियों की सुस्ती व मिलीभगत से ही ओवर लोड व अवैध खनन का धंधा चलता है। इस दिशा में डीसी व एसपी को जरूर संज्ञान लेना चाहिए।
इनकी जिम्मेदारी तय की गई थी :
डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट आफिसर (डीटीओ ), उपमंडल के एसडीएम, खनन विभाग, संबंधित डीएसपी व थाना प्रभारी व संबंधित बीडीपीओ की अलग- अलग टीम का गठन किया गया था। उम्मीद थी कि संयुक्त टीमें ओवरलोड व अवैध खनन में रोक लगाने में बेहतर काम करेगी, लेकिन टीम उम्मीदों के खरी नहीं उतर पाई।
कागजों से बाहर नहीं निकली पोर्टेबल कांटों से रोकने की योजना :
पोर्टेबल इलेक्ट्रोनिक कांटों से ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने की योजना कागजी साबित हो रही है। खनन सामग्री से भरे इन वाहनों के कारण सड़कें बिखर रही हैं। टूटकर पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही बनी सड़कों का दम निकल रहा है। ऐसे ओवरलोड वाहनों पर फैसला आन द स्पाट करने के लिए डीटीओ कार्यालय की ओर से पोर्टेबल इलेक्ट्रानिक कांटों का प्रयोग करने की योजना थी, लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ पाई है। इसके लिए दो कांटे विभाग को मिल भी चुके हैं। ये धूल फांक रहे हैं।
ये भी पढ़ें :भा के यू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मानने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का लगाया आरोप
ये भी पढ़ें : श्री ओम साईंराम स्कूल में मनाया लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व
ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल