Sonipat News : सोनीपत में ओवरफ्लो रजबाहा टूटा, 30 एकड़ में खड़ी फसलें पानी में डूबी

0
90
Sonipat News : सोनीपत में ओवरफ्लो रजबाहा टूटा, 30 एकड़ में खड़ी फसलें पानी में डूबी
Sonipat News : सोनीपत में ओवरफ्लो रजबाहा टूटा, 30 एकड़ में खड़ी फसलें पानी में डूबी

सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के गांव बोहला नहरी पानी का रजबाहा टूट गया। रजबाहा के टूटने से 30 एकड़ में खड़ी फसलें पानी में डूब गई। किसानों को आशंका है कि कहीं पानी खड़ा होने से खेतों में खड़ी उनकी फसल खराब न हो जाए। किसान कप्तान व सोनू के खेतों में इससे पानी भर गया है। किसानों के अनुसार करीब 30 एकड़ फसल इससे प्रभावित हुई है। स्थानीय किसानों के अनुसार, जब वे सुबह अपने खेतों में पहुंचे, तो देखा कि उनके खेत तालाब में तब्दील हो चुके हैं।

रजबाहे में छोड़ा गया ज्यादा पानी

सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष है। उनका कहना है कि रजबाहे में अधिक पानी छोड़े जाने के कारण कमजोर पटरी टूट गई। इस घटना से कई किसान परिवार प्रभावित हुए हैं और उनकी फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें :  Sheikh Hasina: सत्ता से बेदखल होते ही रची थी मेरी और बहन रेहाना की हत्या की साजिश, हम 20-25 मिनट के अंतर पर बचे