Over 4400 deaths in 24 hours: कोरोना महामारी-रफ्तार पड़ी धीमी लेकिन मौतों में कमी नहीं, 24 घंटे में 4400 से अधिक मौतें

0
527

भारत मेंकोरोना ने अपनी दूसरी लहर के दौरान हालात बहुत खराब किए हैं। हजारोंलोगों की मौत हो रही है। लाखो लोग इससे संक्रमित हो गए हैं। भले ही कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार में कमी आई है लेकिन चिंता की बात यह है कि इस महामारी से मरनेवालोंकी संख्या मेंकमी नहीं आ रही है। बीते चौबीस घंटेमें कोरोना के 2.22 लाख केस सामने आए हैं। कल 3.02 लाख लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। बीते 24 घंटे में 4452 मरीजों की जान इस महामारी ने ले ली है। बीते 24 घंटे में 2,22,704 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2,67,51,681 हो गया है। इस समय देश में 27,16,356 एक्टिव केस हैं। देश में अब तक 2,37,20,919 लोगों ने इस वैश्विक महामारी को मात दे दी है। जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 3,03,751 मरीजों की जान चली गई है।