Karnal News: आउटसोर्स पार्ट-दो कर्मचारियों के नियमित होने की उम्मीद

0
218
Karnal News: आउटसोर्स पार्ट-दो कर्मचारियों के नियमित होने की उम्मीद
Karnal News: आउटसोर्स पार्ट-दो कर्मचारियों के नियमित होने की उम्मीद

Nayab Saini, Karnal News : पूरे हरियाणा के आउटसोर्स पार्ट 2 कर्मचारियों की मांगें मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) ने स्वीकार कर ली हैं. कर्मचारियों को सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव से चंडीगढ़ में मिलने का समय दिया गया है. सीएम ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि सरकार के नियम के अनुसार जो कर्मचारी पक्के होने के मापदंड पूरे करते हैं, उनका मसौदा तैयार करके शीघ्र नियमित करवाया जाएगा.

हड़ताल खत्म कर लौट गए अपने घर

कर्मचारियों ने तत्काल प्रभाव से हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी और अपने घर वापस चले गए. इसके बाद, कर्मचारियों ने रात को लगभग साढ़े 11 बजे प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर से मिलने को लेकर रणनीति बनाई. करनाल में रविवार को कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के बाहर सुबह से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था.

मुख्यमंत्री ने मानी कर्मचारियों की मांगे

कर्मचारियों का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लगभग ढाई घंटे तक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मुख्यमंत्री की प्रतीक्षा करता रहा. जैसे ही CM लोक निर्माण विभाग पहुंचे, तो उन्होंने कर्मचारियों से सकारात्मक बातचीत कर उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया. बता दें कि प्रदेशभर में 7 हजार ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें सरकार ने निर्धारित पॉलिसी के तहत लगाया है, वे अलग- अलग विभागों में कार्य कर रहें है.

करीब ढाई हजार कर्मचारी ऐसे हैं, जो नियमितीकरण के नजदीक है. इस अवसर पर प्रधान रामरतन, सुरजभान, कर्मबीर, प्रवीन कुमार, आजाद सिंह, परवारा राम उपस्थित रहे. ऐसे में कर्मचारियों को मुख्यमंत्री से सकारात्मक परिणाम मिला है. इसके बाद, कर्मचारियों ने भी धरने को बंद कर दिया है.