Outrage in Hathras case in North India: हाथरस कांड को लेकर उत्तर भारत में आक्रोष 

0
303
मथुरा। यूपी के हाथरस जिले में भी मनीषा वीभत्स कांड को लेकर उत्तर भारत में तीखा रोष व्याप्त है। जगह-जगह अनेक दलों के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर इस कांड के अभियुक्तों को तत्काल फांसी की सजा दिलाने और ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति रोकी जाने की मांग की। अनेक नेताओं ने प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी उठाई।
दिल्ली से हाथरस जाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के काफिले को नोएडा से आगे यमुना एक्सप्रेस वे पर रोका गया।  बाद में हाथरस जाने एवं पीड़ितों से मिलने की मांग पर अड़े राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। वहीं अनेक दलों के नेताओं को हाथरस जिले की सीमा में घुसने से पहले ही हिरासत में लेकर जाने से रोका। मथुरा से सपा नेता हाथरस जा रहे गोवर्धन विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने पुष्पांजली उपवन में ही रोक लिया। हाथरस पीड़िता के लिए न्याय एवं पीड़ित परिवार के लिए सहायता तथा सुरक्षा की मांग करते हुए जैसे ही समाजवादियों का काफिला प्रदीप चौधरी के निवास से निकले तो प्रभारी थाना हाइवे मय फोर्स वहां पहुंचेे। भारी पुलिस फोर्स ने सपा नेताओं को पुष्पांजलि उपवन से गिफ्तार कर लिया।
हाथरसकांड को लेकर मथुरा जिला सहित दर्जनों जिलों में बाल्मीकि समुदाय के लोगों ने कैंडिल मार्च निकलाकर इस घटना की निंदा की और दोषियों को तत्काल फांसी की मांग की तथा अनेक नेताओं ने योगी सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर डाली। लखनऊ विधान भवन के गेट नं. एक के सामने हाथरस कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी युवाओं पर जमकर लाठियां चली, इस दौरान कांग्रेसियों को गिरफ्तार भी किया गया। इधर हाथरस जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं मनीषा के पिता ने एक ब्यान जारी कर कहा कि वह सरकार की कार्यवाही से संतुष्ट हैं और जिन दलों के नेताओं ने उनका सहयोग किया उनका भी आभार है और उन्होंने इस घटना को लेकर आगे प्रदर्शन न करने की अपील की।
क्या देश में मोदी ही घूम सकते हैं : राहुल गांधी
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि पुलिस वालों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। वहीं, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने दावा किया है कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में राहुल गांधी का हाथ चोटिल हो गया है।
पुलिस के साथ नोंकझोंक के बाद राहुल आक्रोशित हो गए और उन्होंने मीडिया के सामने पुलिस पर कई सवाल दाग दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों से अकेले जाने देने की अपील की, लेकिन पुलिस ने उनका यह आग्रह भी नहीं माना। उन्होंने कहा कि अकेले आदमी पर धारा 144 तो लागू नहीं होती है। राहुल ने कहा कि वो पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं।
राहुल ने कहा, देखो पुलिस ने कैसे मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और जमीन पर गिरा दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी ही घूम सकते हैं। क्या आम आदमी कहीं आ-जा नहीं सकता। उन्होंने आगे कहा, हमारी गाड़ी रोक दी गई, इसलिए हम पैदल चलने लगे।
यूपी में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं:मायावती
बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती ने कहा कि यूपी में कानून नहीं गुंडे शासन चला रहे हैं और हर तरफ जंगल राज है। यूपी में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। हाथरस और बलरामपुर की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। इन घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि यूपी में कानून का राज नहीं बल्कि गुण्डा, माफिया, बलात्कारी और अराजकतत्वों का राज चल रहा है। यूपी में सरकार से हर वर्ग दुखी है मकान तोड़े जा रहे हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह दम तोड़ चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री योगी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपने एक महिला के पेट से जन्म लिया है तो दूसरों की बहन बेटी को भी  अपने बहन बेटी समझना चाहिए। अगर घटनाएं नहीं रूक रही हैं तो योगी जी को खुद ही त्याग पत्र दे देना चाहिए। मुझे 99 नहीं 100 प्रतिशत भरोसा हो गया है कि वर्तमान में यूपी के सीएम सरकार चलाने में सक्षम नहीं है। बेहतर यही है कि आप या तो नेतृत्व परिवर्तन करें और यदि आप नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाएं। कम से कम उत्तर प्रदेश की जनता के ऊपर रहम करें। हाथरस में बीएसपी अपना एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगी इसकी रिपोर्ट के बाद वह आगे आन्दोल की रूपरेखा तैयार करेगी।
हाथरस कांड पर राजनैतिक दल रोटियां न सेकें: सिद्धार्थनाथ
उ.प्र. सरकार के सरकारी प्रवक्ता कैवीनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हाथरस कांड को लेकर राजनैतिक दलों के लोग रोटियां सेक रहे हैं। माया सरकार में एक हजार दलितों की हत्या हुई। कांग्रेस के नेता हाथरस जाने को तो बेताव हैं लेकिन राजस्थान की जघन्य घटनाएं इनको नहीं दिखाई देती। उन्होंने कहा कि विपक्ष खोई हुई राजनैतिक जमीन तलाश रहा है। जबकि सत्यता तो यह है कि यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध कम हुए हैं। बलात्कार की घटनाओं में गिरावट आई है। योगी सरकार में कानून व्यवस्था अच्छी है। हाथरस की घटना की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है, जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
यूपी हर रोज 11 रेप हो रहे हैं:प्रियंका गांधी
कांग्रेस की श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी योगी सरकार को लेनी होगी, जिस तरह से प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहें, ये बंद होने चाहिए। यही स्थिति पिछले साल भी थी। पिछले साल तकरीबन इसी समय हम उन्नाव की बेटी की लड़ाई लड़ रहे थे। प्रदेश में हर रोज 11 रेप हो रहे हैं।
हाथरस कांड की सीबीआई जांच हो:संजय सिंह
आप पार्टी के नेता सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हाथरस कांड दरिंदगी और हैवानियत की पराकाष्ठा है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि एसआईटी जांच खाना-पूरी के लिए की गई है। सरकार की मंशा साफ थी तो पीड़िता का रात में दाह संस्कार क्यों कराया गया। ये हिन्दू धर्म की मान्यताओं के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने जाति देखकर कार्यवाही होगी तो न्याय कहां से मिलेगा।
(कमलकान्त उपमन्यु)