नईदिल्ली। कोरोना महामारी ने साल 2020 में पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। दुनिया भर के लोगों में कोरोना का खौफ देखने को मिला। भले ही कोरोना का खतरा अब उतना नहीं है जितना अपने शुरूआती दिनों में था लेकिन बावजूद इस महामारी के प्रकोप से बचनेक ेलिए आने वाले नए साल की भारत की गणतंत्र दिवस की परेड में भी बदलाव किए गए हैं। कोरोना महामारी की वजह से गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की लंबाई कम कर दी गई है इसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या को भी कम कर दिया गया है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में केवल 25 हजार लोग ही शामिल हो पाएंगे। 15 साल से कम उम्र के बच्चों को भी परेड देखने के लिए अनुमति नहीं मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि सशस्त्र बलों और पैरा मिलिटरी की ओर से मार्च करने वाली टुकड़ियां भी छोटी रहेंगी। इन टुकड़ियों में सिर्फ 96 लोग होंगे,इस बार से पहले इसमें 144 लोग होते थे। इस बार परेड का रूट भी छोटा कर दिया गया है जिस वजह से यह विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम पर ही खत्म हो जाएगी, जबकि पहले यह परेड लाल किले पर खत्म होती थी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संख्या भी कम कर दी गई है।