जन्मदिन मनाने जा रहे कुल्लू मनाली चार दोस्तों में से बर्थडे बॉय की ही हुई मौत

0
342
Out of four friends going to celebrate birthday in Kullu Manali, birthday boy diedIshika Thakur, Shahabad:

इशिका ठाकुर,शाहाबाद:

जन्मदिन मनाने जा रहे कुल्लू मनाली चार दोस्तों में से बर्थडे बॉय का की हुई मौत,ट्रक की ब्रेक लगाने से फॉर्च्यूनर टकराए पीछे से, तीन दोस्त गंभीर घायल।

जन्मदिन मनाने के लिए जा रहे थे कुल्लू मनाली

Out of four friends going to celebrate birthday in Kullu Manali, birthday boy diedIshika Thakur, Shahabad:
Out of four friends going to celebrate birthday in Kullu Manali, birthday boy diedIshika Thakur, Shahabad:

दिल्ली निवासी एक युवक जन्मदिन के दिन ही सो गया मौत के आगोश में।शाहबाद में नेशनल हाईवे पर शाहपुर के ऊपर एक ट्रक और फॉर्च्यूनर गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। चार दोस्त अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए कुल्लू मनाली जा रहे थे। लेकिन रास्ते में शाहबाद में एक दुर्घटना में जिस युवक का जन्मदिन था उसकी मौत हो जाती है।

जिसका कल जन्मदिन है उसकी मौके पर ही मौत हो गई

मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी जियालाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनको फोन पर सूचना मिली थी शाहाबाद में साहा पुल के ऊपर एक ट्रक और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी का आपस मे एक्सीडेंट हो गया है।वही सूचना पर मौके पर पहुंचे और देखा कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से फॉर्च्यूनर गाड़ी पीछे से फॉर्च्यूनर गाड़ी की पीछे से टक्कर हो गई।उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दी जिससे पीछे आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ट्रक से टकरा गई। वही फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार चार युवक दिल्ली से कुल्लू मनाली घूमने के लिए जा रहे थे। जिनमें से एक युवक जो दिल्ली का ही रहने वाला हैजिसका कल जन्मदिन है उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। और तीन युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें :सीईटी परीक्षा में पलक इंस्टिट्यूट एकेडमी के छात्रों ने पाई सफलता

ये भी पढ़ें : शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा

ये भी पढ़ें :शिक्षा के लिए विभिन्न जातियों के छात्रों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन–आनलाइन आवेदन आमंत्रित:- उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook