नई दिल्ली। केंद्र सरकार में मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि भारत शांति का पक्षधर है लेकिन कोई बुरी नजर भारत पर डालता है तो उसेसबक सिखाना भी जानता है। भारत द्वारा 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगानेकेनिर्णय को लेकर केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह चीन पर डिजिटल स्ट्राइक है। रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत देश ने 20 सैनिकों को खोया तो चीन में यह संख्या दोगुनी है। आगे उन्होंने कहा कि ‘अब आप केवल दो ‘सी सुन सकते हैं कोरोना वायरस और चीन। रविशंकर प्रसार पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित कर रहेथे। उन्होंने अपनी डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चीन ने अपने जवानों के हताहत होने की संख्या नहीं बताई। इसके बाद उन्होंने उरी और पुलवामा (आतंकवादी हमलों) का जिक्रकिया। उन्होंने कहा कि जब हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा तो इसका मतलब होता है। हमारी सरकार में यह कर दिखाने की इच्छाशक्ति है। उन्होंने कहा कि भारत ने देशवासियों के डेटा की सुरक्षा करने के लिए डिजिटल हमला किया। इसके साथ ही अपनी डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने टीएमसी पर निशाना साधा और कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पहले पूछा था कि हम ऐप्स पर पाबंदी क्यों नहीं लगा रहे और अब वे जानना चाहते हैं कि हम ऐप्स पर प्रतिबंध क्यों लगा रहे हैं। यह अजीब है, वे संकट के समय सरकार के साथ क्यों नहीं खड़े हो सकते।