Our party will be the next Chief Minister of Maharashtra – Sanjay Raut: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री हमारी पार्टी का होगा-संजय राउत

0
247

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर संकट जारी है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे और स्थितियां गंभीर हो रही है। महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने का आंकड़ा दिया है। लेकिन मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर शिवसेना और भाजपा आमने-सामने हैं। शिवसेना चाहती है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद उसे दिया जाए। इसे लेकर लगातार बयानबाजी जारी है। दोनों पार्टियों के नेता तल्ख बयानबाजी कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने दुष्यंत कुमार की कविता को ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। संजय राउत ने दुष्यंत की कविता शेयर करते हुए कहा है, सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए। संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। महाराष्ट्र में राजनीति की सूरत बदल रही है। आप जिसे हंगामा कहते हैं वो हंगामा नहीं है वो न्याय, अधिकार और सत्य की लड़ाई है। आप जल्द ही देखेंगे कि महाराष्ट्र में जल्द ऐसी सरकार बनेगी, ऐसा मुख्यमंत्री बनेगा जिसके बाद जनता और आप भी कहेंगे महाराष्ट्र की सूरत बदल गई है।