Rohtak News हमारे विधायक कम, कोई 13 एमएलए लेकर आए तो साथ देंगे: भूपेंद्र हुड्डा

0
76
भूपेंद्र हुड्डा
भूपेंद्र हुड्डा

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: कांग्रेस पार्टी हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाला चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है। इसके संकेत खुद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिए हैं। हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस के पास राज्यसभा चुनाव जीतने लायक विधायक नहीं हैं। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के केवल 28 विधायक हैं। इनमें तोशाम की विधायक किरण चौधरी शामिल नहीं है क्योंकि वह भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। पर्याप्त संख्याबल नहीं होने के कारण कांग्रेस चुनाव से दूर रहेगी। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के पास 28 विधायक हैं। 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी पार्टी को प्राप्त है। इन्हें मिलाकर कांग्रेस के पास 31 विधायक ही बनते हैं। किरण चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने उन्हें अयोग्य करार देने के लिए स्पीकर को याचिका दी लेकिन स्पीकर उस पर एक्शन ही नहीं ले रहे। हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा सीट का चुनाव जीतने के लिए विधानसभा में 44 विधायकों की जरूरत है। अगर कोई 13 विधायक लेकर आता है तो कांग्रेस उसका समर्थन करने को तैयार है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले भी राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस के कैंडिडेट नहीं उतारने के संकेत दे चुके हैं।

3 सितंबर को होगा चुनाव

हरियाणा में राज्यसभा की कुल 5 सीटें हैं। मौजूदा चार सांसदों में 3 भाजपा के हैं जबकि चौथे सांसद कार्तिकेय शर्मा है जो निर्दलीय जीते थे। पांचवीं सीट दीपेंद्र सिंह हुड्डा के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है क्योंकि दीपेंद्र हाल ही में रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद चुने जा चुके हैं। दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लोकसभा मेंबर बनते ही नियमानुसार उनकी राज्यसभा सीट स्वत: ही खाली हो गई। चुनाव आयोग ने 7 अगस्त को इसी सीट पर 3 सितंबर को चुनाव कराने का ऐलान किया है।