प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया
PM Narendra Modi (आज समाज), वडोदरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड परिसर में सी-295 विमान निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। ज्ञात रहे कि स्पेन और भारत मिलकर इस प्लांट में भारतीय सेना के लिए विमान तैयार करेंगे।
इस अवसर पर सी-295 विमान निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की पहली भारत यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन की साझेदारी को नई दिशा दे रहे हैं। हम सी-295 विमान के उत्पादन कारखाने का उद्घाटन कर रहे हैं। यह कारखाना भारत-स्पेन संबंधों के साथ-साथ ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को भी मजबूत देगा।’
सी-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान बनने हैं, जिनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाए जाने हैं। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड इन 40 विमानों को भारत में बनाएगी। यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) होगी।
टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान पीएम कुछ क्षणों के लिए भावुक हो गए। पीएम ने इस दौरान देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को भी याद करते हुए कहा कि ‘हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया। अगर आज वो हमारे बीच होते तो उन्हें खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वो खुश होगी। ये सी-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्ली के लोग, बेहद खराब स्थिति में एक्यूआई
इससे पहले गत दिवस मन की बात के 115 एपिसोड में पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोध्ति करते हुए कहा था कि आत्मनिर्भरता न केवल हमारी नीति है, बल्कि अब यह हमारा जुनून बन गया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान एक जन-आंदोलन बनता जा रहा है। 10 वर्ष पहले यदि कोई कहता था कि देश में कोई जटिल तकनीक डेवेलप की जा रही है तो कई लोग इस पर भरोसा ही नहीं करते थे। विश्वास करने के बजाय कई लोग इसका मजाक उड़ाते थे। उन्होंने कहा, भारत आज हर क्षेत्र में कमाल का काम कर रहा है और मजाक उड़ाने वाले लोग ही देश को बुलंदियां छूते देखकर अब आश्चर्यचकित रह जाते हैं।
ये भी पढ़ें : Weather Update Today : जल्द बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, नवंबर लाएगा ठंड
ये भी पढ़ें : Delhi Crime : आतंकी बलजीत सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…