नई दिल्ली। ईरान के तेल मंत्री बिजान जांगनेह ने रविवार को कहा कि तेल निर्यात करना हमारा वैध अधिकार है। और वो अमेरिकी दबाव के आगे झुकेंगे नहीं। गौरतलब है कि अमेरिका ने ईरान पर कच्चे तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। अमेरिकी दबाव के कारण कई विदेशी निवेशक ईरान से दूर जा चुके हैं। जिससे ईरान में कच्चे तेल के निर्यात में कमी आई है। .
जांगनेह ने कहा कि ईरान अरब देशों के साथ अपने संबंध सुधारना चाहता है। हम सभी खाड़ी देशों को मित्र के तौर पर देखते हैं। हम सभी का दुश्मन मिडिल ईस्ट से बाहर का है।