कहा, 11 साल के शासन में हमने दिल्ली को ऐसा बना दिया कि अब दूसरे राज्य भी हमारा मॉडल अपना रहे
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक का हमारा ये सफर संघर्ष, बलिदान और जीत की कहानियों से भरा रहा। उन्होंने कहा कि 2012 में जब हमारी पार्टी की स्थापना हुई थी तभी से हम समाज की बेहतरी के लिए लगातार सोचते आए हैं। लेकिन हमारे रास्ते में विपक्षी पार्टियों के नेताओं द्वारा मुश्किलें खड़ी की जाती रहीं हैं। केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल में तो हमें मिटाने की लाख कोशिशें हुईं, लेकिन हमारी ईमानदारी, जनता के प्यार और कार्यकतार्ओं के हौसले ने हमें और मजबूत बना दिया। हम अन्याय और तानाशाही के खिलाफ पहले से ज्यादा मजबूती से खड़े हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज ही भारत का संविधान दिवस है। भगवान ने संविधान दिवस के दिन ही इसे पैदा किया है।
अगर सफाई करेंगे तो धूल उड़ेगी
हमने जब पार्टी बनाई तो एक भी नेता हमारी पार्टी में नहीं था। झाड़ू हमारा चुनाव चिन्ह है अब अगर सफाई करने निकलोगे तो धूल तो उड़ेगी ही। यह सब जो उनके साथ किया जा रहा है, यह धूल ही है। कहा कि यह तो होना ही था, संघर्ष तो हमें करना ही है। मगर दिल्ली मॉडल के बाद अब देशभर में चर्चा होने लगी है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। केजरीवाल ने भाजपा के झुग्गी प्रवास कार्यक्रम को झुग्गी टूरिज्म करार दिया।
उन्होंने झुग्गी वालों को आगाह किया की इन बीजेपी वालों से सावधान रहना, कहा कि जो बीजेपी वाले आज शाम आपकी झुग्गी में एक रात रहने के लिए आ रहे हैं। यही लोग एक साल बाद बुलडोजर लेकर आपकी झुग्गी को तोड़ने के लिए भी आएंगे।केजरीवाल ने भाजपा नेताओं से कहा कि अगर झुग्गी वालों के दर्द को समझना है तो कुछ माह उनके साथ रहकर दिखाओ। कहा कि मैंने 2000 से लेकर 2010 तक काफी समय झुग्गी वालों के साथ बिताया है।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : मुठभेड़ के बाद हथियारों सहित दो गैंगस्टर काबू
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना
स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम हुआ : आतिशी
इस दौरान दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा हमने स्कूल अच्छे कर दिए तो आप का दिल्ली मॉडल देशभर में सराहा जाता है। दिल्ली मॉडल पर दूसरे राज्यों की सरकारें काम कर रही हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। मगर भाजपा ने आप को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आप हम सभी संकल्प लेते हैं कि हम फरवरी में होने जा रहे चुनाव में फिर से केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को आप सरकार ने दी खुशखबरी
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : दो दिन बाद फिर एक्यूआई 400 के पार