Our government took all-round decisions for the economy – PM Modi: हमारी सरकार ने अर्थव्यवस्था के लिए चौतरफा फैसले लिए-पीएम मोदी

0
253

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शुक्रवार को एसोचैम की बैठक में कहा कि हमारी सरकार ने चौतरफा फैसले लिए हैं। जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाई जा सके। जिससे अर्थव्यवस्था के लिए मजबूत आधार बने। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में भारत की अर्थवस्था ने खुद को इतना मजबूत किया है कि 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य अर्थवस्था के लिए रखा जा सके। उन्होंने कहा कि जब तक पूरे देश लक्ष्य तय नहीं करता, लक्ष्य को पार करने के लिए अपनी जिम्मेवारियों में सक्रियता नहीं लाता है तब तक ये मुमकिन नहीं है। उन्होंने एसोचैम को बधाई दी और कहा कि एसोचैम ने आज एक अहम पड़ाव पार किया है। 100 वर्ष का अनुभव बहुत बड़ी पूंजी होता है। मैं एसोचैम के सभी सदस्यों को इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।