कहा, लुधियाना में 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगी अत्याधुनिक जेल
Punjab News (आज समाज), कपूरथला : प्रदेश के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि प्रदेश की जेलों में सुधार पर सरकार का विशेष फोकस है। पंजाब सरकार द्वारा 13 जेलों के अंदर मोबाइल फोन के उपयोग को रोकने के लिए जैमर लगाए जा रहे हैं। जेल मंत्री ने कहा कि जेल को कैद की जगह न बनाकर इसे वास्तव में सुधार गृह बनाने की जरूरत है ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों को सुधारकर उन्हें दोबारा से समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि पंजाब की जेलों में बंद खतरनाक कैदियों को अलग से रखने के लिए 100 करोड़ रुपये की लागत से लुधियाना जिले के गांव गोरसियां कादर बख्श में एक अत्याधुनिक सुरक्षा जेल का निर्माण किया जा रहा है, जो अगले साल तक संपूर्ण हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : Punjab News : सुनील जाखड़ ने अपने ही केंद्रीय मंत्री को दी बड़ी सलाह
पासिंग आउट परेड में की शिरकत
जेल मंत्री ने इन-सर्विस ट्रेनिंग सेंटर कपूरथला में पंजाब जेल विभाग के 173 वार्डन और 6 मैट्रनों की पासिंग आउट परेड के मौके पर संबोधित करते हुए भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा जेलों की सुरक्षा के साथ-साथ कैदियों को रोजगार देकर उन्हें समाज की आर्थिक प्रगति में भागीदार बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि जेल विभाग की आय में वृद्धि करने और कैदियों को उनके कौशल के अनुसार कार्य देने के लिए ह्लपंजाब प्रिजन डेवलपमेंट बोर्डह्व के तहत 12 जेलों, जो मुख्य सड़कों पर स्थित हैं, में पेट्रोल पंप लगाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि 6 जेलों में पेट्रोल पंप शुरू हो चुके हैं, जबकि 2 जेलों में जल्द ही पेट्रोल पंप शुरू किए जाएंगे। पंजाब सरकार द्वारा पारदर्शी भर्ती को प्राथमिक क्षेत्र बताते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जेल विभाग में 13 डीएसपी, 175 वार्डन और 4 मैट्रनों की और भर्ती जल्द की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी
ये भी पढ़ें : Punjab Political News : चंडीगढ़ पर पंजाब का दावा कमजोर हुआ : जाखड़