कहा, दिल से हम सभी भारतीय हैं
Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आतिशी ने एक समारोह में भाग लेते हुए कहा कि हम सभी चाहे अलग-अलग धर्मों के हैं लेकिन हमारी संस्कृति अनेकता में एकता का संदेश देती है। हम बेशक भाषा, धर्म, पहनावे में अलग हो लेकिन दिल से हम सभी भारतीय है और सभी का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि पंक्ति में खड़े आखिरी इंसान के लिए काम करने का संदेश भारत का हर धर्म देता है और पिछले 10 साल से हमारी सरकार हर धर्म के इस संदेश, इस सपने को साकार करने का प्रयास कर रही है।
क्रिसमस और नए साल की दी शुभकामनाएं
दिल्ली सीएम ने विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जितनी धूमधाम से दीपावली मनाई जाती थी उतने ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया जाता रहा है। सीएम आतिशी ने कहा कि, क्रिसमस इस संस्कृति को याद करने का सबसे अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि, मैं दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल का धन्यवाद करती हूँ, जिन्होंने विधानसभा के परिसर में हर त्योहार को धूमधाम से मनाया है और अनेकता में एकता जो भारत के संविधान के सपने में है उसे विधानसभा के इस प्रांगण में साकार करने का काम किया है।
क्रिसमस प्यार और शांति का उत्सव
इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि, क्रिसमस प्यार और शांति का उत्सव है। और जब हम विश्व शांति की ओर बढ़ेंगे तभी इस उत्सव को मानने का सार्थक परिणाम निकलेगा। उल्लेखनीय है कि, इस मौके पर आर्चबिशप अनिल जोसेफ थॉमस कूटो, मेट्रोपॉलिटन आर्चबिशप आॅफ दिल्लीय फरीदाबाद के बिशप आर्चबिशप कुरियाकोस भरानीकुलनगराय चर्च आॅफ नॉर्थ इंडिया, दिल्ली डायसिस के बिशप डॉ. बिशप पॉल स्वरूपय मेथोडिस्ट चर्च आॅफ इंडिया के बिशप डॉ. बिशप सुबोध सी. मोंडल व दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 26 से बारिश के आसार
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : पूर्व सीएम केजरीवाल की मुश्किलें फिर से बढ़ीं