Karnal News : ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम आज करनाल में

0
143
‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम आज करनाल में
Karnal News: ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम आज करनाल में

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
Karnal News (आज समाज) करनाल: संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज करनाल में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण मुख्यातिथि के रुप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम डॉ. मंगलसेन सभागार में होगा। कार्यक्रम में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा और नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी भी भी शिरकत करेंगे। संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम की थीम ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ रखी गई है।

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। यह दिन संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा के सभी सदस्यों के योगदान को सम्मानित करने का प्रतीक है। डीसी ने बताया कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य नागरिकों को संविधान के मूल सिद्धांतों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के प्रति जागरूक करना है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को आप सरकार ने दी खुशखबरी