Punjab News Update : प्रदेश के हर खेत तक पानी पहुंचाना हमारा लक्ष्य : गोयल

0
135
Punjab News Update : प्रदेश के हर खेत तक पानी पहुंचाना हमारा लक्ष्य : गोयल
Punjab News Update : प्रदेश के हर खेत तक पानी पहुंचाना हमारा लक्ष्य : गोयल

35 गांवों को नहरी पानी से जोड़ेगी 26 करोड़ रुपए की परियोजना

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार का पूरा फोकस प्रदेश के किसानों की आय को बढ़ाना व उनकी आर्थिकी को मजबूत करना है। इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार अनथक प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों में से एक है प्रदेश के हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाना। यह कहना है प्रदेश के जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल का जो ऐसी ही एक परियोजना की आधारशीला रख रहे थे।

करीब तीन दर्जन गांवों को होगा फायदा

बरिंदर गोयल ने विधानसभा क्षेत्र लहरा के अंतर्गत आने वाले 35 गांवों के लोगों को खेतों की सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराने के लक्ष्य के तहत 26 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से इन गांवों के लोग नहरी पानी से वंचित हैं क्योंकि पिछली सरकारों ने बड़े पैमाने पर लोगों के हितों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि कागजों में दर्ज विवरण के अनुसार धनौरी फीडर से 35249 एकड़ भूमि को नहरी पानी मिल रहा है, जबकि हकीकत में 18740 एकड़ भूमि को ही पानी मिल रहा है तथा 16509 एकड़ भूमि नहरी पानी से वंचित है, जिसे 20 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।

किसानों को मिलेगी राहत, बढ़ेगी उपज

नहर का पानी खेतों तक पहुंचने से खेती-किसानी से जुड़े लोगों को बड़ी राहत महसूस होगी, ऐसा कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जल संसाधन विभाग पंजाब पूरी तरह से सक्रिय है। उन्होंने कहा कि पहले पंजाब में बांधों के माध्यम से केवल 68% पानी का उपयोग किया जाता था और टूटी नहरों, खड्डों, सूइयों के कारण 32% पानी अप्रयुक्त रह जाता था, जबकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में लगातार प्रयासों के कारण अब 84% पानी है। पंजाब में शत-प्रतिशत नहरी पानी का उपयोग किया जा रहा है। गोयल ने कहा कि यह पंजाब के प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह भूमिगत जल का संयमित उपयोग करें और पानी को अनावश्यक बर्बादी से बचाएं।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में विदेशी युवाओं से ठगी, दो ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार