दीपांशु शर्मा, सहारनपुर :
भारतीय नमो संघ राष्ट्र सेवा सामाजिक संगठन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सहारनपुर साध्वी सविता जमुनादास द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन निवास स्थान जेल चुंगी बेरी बाग स्थित एक सभागार में आयोजित किया गया पत्रकारों से प्रेस वार्ता की गई इस अवसर पर नवनिर्वाचित साध्वी सविता जमुना दास ने कहा कि हमारा सबसे पहला उद्देश्य जिला ही नहीं पूरे जनपद से नशा को मुक्त करना है एक नशा मुक्ति अभियान शासन व प्रशासन के साथ मिलकर व जगह-जगह कैम्पेन चलाकर नशा मुक्त कराया जाएगा और वही साध्वी सविता जमुना दास ने कहा कि किसी भी महिला का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वह तुरंत आकर हमसे बात कर सकती हैं साध्वी सविता जमुना दास ने कहा कि हम जनपद से एक कैम्पेन जल्द ही स्टार्ट करेंगे जिसको हम जन-जन तक अपनी आवाज पहुंचाने का कार्य करेंगे नशे का जो कारोबार जनपद में चल रहा है नशे की तस्करी की रोकथाम पर कार्य करेंगे। जिससे कि उसको बंद किया जा सके जो छोटे-छोटे बच्चों को इसकी लत जो लग गई है सबसे उन बच्चों को भी दूर किया जाएगा उस कैम्पेन को चलाया उनको इससे हटाया जाएगा और जल्दी ही पहला कैंपियन सहारनपुर जनपद से शुरू किया जाएगा इस कैम्पेन में सभी सामाजिक संगठन व शासन प्रशासन शामिल रहेंगे और इस चैंपियन को उच्च स्तर तक ले जाने का हम और हमारी पूरी टीम करेगी जल्द ही भारतीय नमो संघ राष्ट्र सेवा सामाजिक संगठन में नई कमेटी का गठन पूरे जनपद से कार्यकारिणी गठित की जाएगी। इस अवसर पर यीशु तोमर, अर्जुन, सुनीता, सिद्धार्थ, ऋषि पाल चौधरी, सुदेश चौधरी, राहुल कुमार, शिवनारायण, शुभम पंडित, राखी चौधरी, बबीता, मोनिका, पूनम सैनी व आदि उपस्थित रहे।