Punjab News (आज समाज)चंडीगढ़ : पंजाब के युवाओं को रोजगार के समर्थ बनाने के अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ते हुए विभाग की सराहना करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि यह भागीदारी पंजाब में कौशल विकास और रोजगार योग्यता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो टिकाऊ रोजगार संभावनाओं और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के बड़े लक्ष्य की तर्ज पर है। उन्होंने कहा कि विभाग राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और उन्हें भविष्य रोजगार के लिए तैयार करने हेतु सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
रोजगार के बदलते रुझानों के अनुसार पंजाब के युवाओं की योग्यता और उद्यमिता कौशल को और अधिक बढ़ावा देने के लिए आज पंजाब कौशल विकास मिशन (पीएसडीएम) ने पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा की उपस्थिति में रैना एजुकेशन फाउंडेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते पर पीएसडीएम की मिशन डायरेक्टर मिस अमृत सिंह (आईएएस) और तालेरंग की सहयोगी संस्था रैना एजुकेशन फाउंडेशन की प्रमुख श्वेता रैना ने हस्ताक्षर किए। इस भागीदारी का उद्देश्य रोजगार संबंधी प्रशिक्षण, कौशल विकास, इंटर्नशिप और नौकरी की पेशकश कर पंजाब के युवाओं को कौशलयुक्त बनाना है।