Punjab News : कैदियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाना हमारा लक्ष्य : भुल्लर

0
166
Punjab News : कैदियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाना हमारा लक्ष्य : भुल्लर
Punjab News : कैदियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाना हमारा लक्ष्य : भुल्लर

पंजाब सरकार ने कैदियों के पुनर्वास संबंधी पहलकदमियों में वृद्धि की

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य में जेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य जेलों में बंद कैदियों के जीवन में सुधार करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाना है।

इसके लिए एक तरफ जहां जेलों में कैदियों को कई तरह के हुनर सिखाए जा रहे हैं वहीं जेल मंत्री ने बताया कि कैदियों और स्टाफ दोनों की मनोवैज्ञानिक सहायता के लिए पंजाब जेल विकास बोर्ड के तहत तीन काउंसलर नियुक्त किए गए हैं। सरकार द्वारा लुधियाना के निकट 50 एकड़ क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए की लागत से उच्च सुरक्षा जेल की स्थापना की जा रही है। इस जेल के पूर्ण होने के बाद यहां 300 खतरनाक कैदियों को रखा जाएगा।

जेलों में सुधारी जा रही तकनीक

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा तकनीक के उपयोग को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसके तहत आठ केंद्रीय जेलों में एआई आधारित सीसीटीवी निगरानी प्रणाली लागू की जा रही है ताकि प्रतिबंधित पदार्थों के फेंके जाने, दीवार पार करने और अनधिकृत मोबाइल उपयोग का पता लगाया जा सके। इस प्रणाली का विस्तार छह और जेलों तक किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि केंद्रीय जेल बठिंडा में वी-कवच जैमर को सफलतापूर्वक लागू करने के बाद 12 संवेदनशील जेलों में इसे स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि बठिंडा जेल में सुरक्षा के लिए एक अतिरिक्त सीआरपीएफ कंपनी भी तैनात की गई है।

कैदियों को करवाए जा रहे कोर्स

कैदियों के पुनर्वास संबंधी उपक्रमों के बारे में बात करते हुए लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शिक्षा दात परियोजना के तहत 2200 कैदी शैक्षिक कोर्स कर रहे हैं, जबकि 513 कैदी इस साल दिसंबर में शुरू होने वाले इलेक्ट्रिकल वर्क, प्लंबिंग और टेलरिंग सहित विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों में पंजीकृत किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश बैठे आंतकी करवा रहे पुलिस पर हमले : डीजीपी

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में मिल रहा सबसे ज्यादा गन्ने का भाव : कृषि मंत्री