नई दिल्ली। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी को सीबीआई ने घूस लेते हुए पकड़ लिया है। इस पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने इसका शाहीन बाग कनेक्शन बताया है। उनका इस पर कहना है कि ‘ओएसडी तो नाम होता है, जो उसके मालिक हैं, जो हमारे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जी हैं, ये सारे पैसे उन्हीं के जेब में जाता है और वो उन्हीं पैसे से शाहीन बाग में बिरयानी पहुंचाते हैं।’
गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक जीएसटी इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है। यह अधिकारी मेरे आॅफिस में बतौर ओएडडी भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए हैं।’