Oscars 2025: ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्म Anora की धूम, मिले 5 अवार्ड
आज समाज, नई दिल्ली: Oscars 2025: ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्म ‘अनोरा’ की धूम रही। सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित अनोरा को 5 कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं, जिसमें बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड भी शामिल है। फिल्म की एक्ट्रेस माइकी मेडिसन को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस, सीन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड भी इसी फिल्म को मिला है।
कौन-कौन से अवॉर्ड जीते ‘अनोरा’ ने?
बेस्ट पिक्चर
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – सीन बेकर
बेस्ट फिल्म एडिटिंग
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले
ऑस्कर की रेस में कौन-कौन सी फिल्में थीं?
अनोरा ( विजेता)
द ब्रूटलिस्ट
ए कंप्लीट अननोन
ड्यून: पार्ट 2
आई एम स्टिल हीयर
निकेल बॉयज
द सब्स्टेंस
विकेड
कान्क्लेव
एमिलिया पेरेज
इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए ‘अनोरा’ ने बाजी मार ली और 2025 का सबसे बड़ा अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। अनोरा’ की शुरुआत छोटी जरूर थी, लेकिन इसकी कहानी और निर्देशन ने इसे इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ी हिट बना दिया।
ऑस्कर 2025 की मेजबानी कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन ने की
इस बार ऑस्कर 2025 की मेजबानी कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन ने की। खास बात ये रही कि उन्होंने हिंदी में भी कुछ शब्द बोले, जिससे भारतीय दर्शक भी उनके फैन हो गए। पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी ‘अनोरा’ को खूब सराहना मिली थी, और अब ऑस्कर में इसका जलवा बरकरार रहा।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.