Osama’s son Hamza bin Laden killed: ओसामा का बेटा हमजा बिन लादेन मारा गया

0
281

वॉशिंगटन।ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा जिसे अलकायदा की लीडरशिप का वारिस चुना गया था, मारा गया है। अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से वहां की स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। एनबीसी ने कहा कि तीन अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उनके पास हमजा बिन लादेन के मारे जाने की सूचना थी, लेकिन उन्होंने इस घटना की तारीख और स्थान के बारे में कुछ भी नहीं बताया।

वहीं एक अन्य मीडिया संस्थान न्यूयॉर्क टाइम्स ने दो अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि उनके पास इस बात की पक्की खबर थी कि पिछले दो साल से चलाए जा रहे एक ऑपरेशन में जिसमें अमेरिका भी शामिल था, में हमजा मारा गया है। हालांकि, रिपोटर्स ने जब ओवल ऑफिस में हमजा के मारे जाने पर सवाल किया, तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ना तो इनकार किया और ना ही एनबीसी की रिपोर्ट को गलत ठहराया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, “मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।”एनबीसी और न्यूयॉर्क टाइम्स दोनों की ही रिपोर्ट यह इस बात की ओर इशारा करती है कि हमजा बिन लादेन अमेरिकी विदेश विभाग की उस घोषणा से पहले ही मारा गया था, जिसमें उसके ऊपर 10 लाख डॉलर का इनाम रखा गया था।