Deepika Padukone Orry Viral Photos, नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण माँ बनने वाली हैं, ऐसे में उनके फैंस बहुत ही ज्यादा खुश हैं और इंतजार कर रहे हैं कि बेबी बॉय होगा कि बेबी गर्ल, लेकिन वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुई है, जिसने इंटरनेट में आग लगा दी है. ये फोटो ओरी (Orry) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट की है.
फोटो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), ओरी (Orry) और रणवीर सिंह(Ranveer Singh) मौजूद हैं. वहीं ओरी ने दीपिका ने बेबी बम्प पर हाथ रखा हुआ है. उन्होंने एक्ट्रेस के होने वाले बेबी को आशीर्वाद दिया. साथ ही इस प्यारी सी फोटो को सबके साथ शेयर भी किया है.
Deepika Padukone, Orry और Ranveer Singh की ये तस्वीर अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग की है. हाल ही में ये कपल राधिका और अंनत के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुआ था. तभी ये क्लिक की गई है.
ओरी के इस पोस्ट को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और अभी तक इस पिक को लाखों लाइक्स भी मिल चुके हैं. एक फैन ने कमेंट किया किया कि ओरी अंकल उम्मीद है कि आप आगे भी हमें ऐसी पिक्स दिखाते रहोगे तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया कि बेबी और माँ दोनों को आशीर्वाद मिल गया, जो कि बहुत जरूरी था.
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…