Deepika Padukone And Orry : सोशल मीडिया में वायरल हुई फोटो में प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण के बेली को टच करते दिखे Orry

0
170
प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण के बेली को टच करते दिखे Orry
प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण के बेली को टच करते दिखे Orry

Deepika Padukone Orry Viral Photos, नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण माँ बनने वाली हैं, ऐसे में उनके फैंस बहुत ही ज्यादा खुश हैं और इंतजार कर रहे हैं कि बेबी बॉय होगा कि बेबी गर्ल, लेकिन वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुई है, जिसने इंटरनेट में आग लगा दी है. ये फोटो ओरी (Orry) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट की है.

फोटो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), ओरी (Orry) और रणवीर सिंह(Ranveer Singh) मौजूद हैं. वहीं ओरी ने दीपिका ने बेबी बम्प पर हाथ रखा हुआ है. उन्होंने एक्ट्रेस के होने वाले बेबी को आशीर्वाद दिया. साथ ही इस प्यारी सी फोटो को सबके साथ शेयर भी किया है.

Deepika Padukone, Orry और Ranveer Singh की ये तस्वीर अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग की है. हाल ही में ये कपल राधिका और अंनत के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुआ था. तभी ये क्लिक की गई है.

फैन्स बरसा रहे हैं ढेर सारा प्यार

ओरी के इस पोस्ट को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और अभी तक इस पिक को लाखों लाइक्स भी मिल चुके हैं. एक फैन ने कमेंट किया किया कि ओरी अंकल उम्मीद है कि आप आगे भी हमें ऐसी पिक्स दिखाते रहोगे तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया कि बेबी और माँ दोनों को आशीर्वाद मिल गया, जो कि बहुत जरूरी था.