Orientation Program Organized In IB College, प्लेसमेंट सेल एवं मेधा फाउंडेशन की सूचना देने के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया 

0
359
Orientation Program Organized In IB College
Orientation Program Organized In IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Orientation Program Organized In IB College: जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्लेसमेंट एंड करियर गाइडेंस सेल के तत्वाधान में फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट सेल एवं मेधा फाउंडेशन की सूचना देने के लिए एक ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटी उम्र में बिना नौकरी सर्च किए रोजगार पाना विद्यार्थियों के लिए अपने आप में ही एक सपना है। Orientation Program Organized In IB College

 

Orientation Program Organized In IB College
Orientation Program Organized In IB College

मेधा फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया हुआ है

इस सपने को पूरा करने के लिए हमारे महाविद्यालय में 1998 मे एंप्लॉयमेंट एंड गाइडेंस सेल गठित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार उन्मुख बनाना है। इस उद्देश्य से हमारे महाविद्यालय ने मेधा फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया हुआ है। इसके अलावा हमने मेघा फाउंडेशन के साथ मिलकर स्किल उन्मुख सर्टिफाइड कोर्स भी शुरू किया है। इस अवसर पर प्लेसमेंट एंड करियर गाइडेंस की ऑफिसर डॉ अर्पना गर्ग ने कहा कि मेधा फाउंडेशन से जुड़कर हमारा विद्यालय समय समय पर विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर ही नहीं बल्कि उनके व्यक्तित्व को निखारने में भी मदद कर रहा है। Orientation Program Organized In IB College

विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सेल की विभिन्न सेवाओं से अवगत कराना है उद्देश्य

उन्होंने यह भी बताया कि हमारे आज के ओरियंटेशन प्रोग्राम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सेल की विभिन्न सेवाओं से अवगत कराना है। महाविद्यालय में प्लेसमेंट एंड करियर गाइडेंस सेल पहले ही काम कर रहा है और अब इसके साथ साथ आज स्टूडेंट लेड प्लेसमेंट सेल का गठन किया जा रहा है। यह सेल विद्यार्थियों के द्वारा और विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है क्योंकि हमारे पास बहुत से इंटर्नशिप प्रोग्राम और प्लेसमेंट रिलेटेड सूचनाएं आती रहती है जिन्हें सभी विद्यार्थियों के पास सही समय पर पहुंचाना अति आवश्यक है। Orientation Program Organized In IB College

ये रहे मौजूद

इसके अलावा आज विद्यार्थियों को गांधी फैलोशिप, एसेंचर एवं अजीको कंपनी  में निकली हुए रिक्त पदों के बारे में भी बताया गया। इस प्रोग्राम के सफल आयोजन में मिस्टर पीयूष, मिस्टर विवेक और मिस सौम्या (मेधा फाउंडेशन ) ने भी विद्यार्थियों से रोजगार एवं मेधा फाउंडेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की। इस अवसर पर डॉ. रामेश्वर दास, प्रो. पवन कुमार, प्रो. निधान सिंह, प्रो. अजय पाल सिंह, डॉ. शर्मिला यादव, डॉ सुनीता , प्रो. माधवी, डॉ. पूनम मदान, डॉ निधि,प्रो. निशा, प्रो. रुचिका एवं स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे। Orientation Program Organized In IB College