आज समाज डिजिटल, पानीपत:
शनिवार को आर्य पीजी कॉलेज में विज्ञान और कला विभाग के विद्यार्थियों के लिए ओपी शिंगला सभागार में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यार्थियों को कॉलेज पर बनी डॉक्यूमेंटरी दिखाई गई।
अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिए कॉलेज के ये तीन वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस समय को विद्यार्थी अपने जीवन के यादगार पल बनाने की कोशिश करें। माता-पिता और प्राध्यापक हमेशा अपने बच्चों और विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों को पुस्तकालय के साथ-साथ मोबाईल का भी सदुपयोग करना चाहिए आज हम गुगल व विभिन्न प्रकार की मोबाइल ऐप से भी अपनी बहुत सारी जानकारियां बढा सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढाई के साथ-साथ खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी जरूर भाग लेना चाहिए। जिससे हमारे अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कॉलेज की शैक्षणिक, खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों की उपलब्धियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।
इस अवसर पर कॉलेज के विज्ञान और कला विभाग के सभी प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएं मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते चार गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री डॉ. मनसुख मंडावीय ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी से की बात
ये भी पढ़ें: पाइट एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हर्षित कक्कड़
ये भी पढ़ें: विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर गीता इंस्टिट्यूट फार्मेसी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
Connect With Us: Twitter Facebook