आज समाज डिजिटल, अंबाला : 

अंबाला छावनी में राजनीतिक विज्ञान विभाग की ओर से प्राचार्य महोदय डॉ.वी.के.जैन की अध्यक्षता तथा डॉ.एस.एस. नैन के नेतृत्व में सत्र 2022-23 में राजनीतिक विज्ञान विभाग में प्रवेश लेने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का ओरियंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया।

नए विद्यार्थियों को कॉलेज के संदर्भ में कराया अवगत

जिसमे कार्यक्रम का प्रारंभ, प्राचार्य महोदय के भाषण से प्रारंभ हुआ। उन्होंने नए विद्यार्थियों को कॉलेज के संदर्भ में अवगत कराया और कॉलेज की विभिन्न उपलब्धियों के साथ-साथ राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा विश्वविद्यालय मेंअनेक कीर्तिमान स्थापित किए। जिसमें इस विभाग के विद्यार्थियों ने कॉलेज और शहर का नाम रोशन किया।

इसी श्रृंखला में डॉ. एस.एस. नैन ने सभागार में अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि विभाग के लिए यह गौरव का विषय है कि पिछले एक दशक से विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान पर है। इसके साथ साथ महाविद्यालय में भी विद्यार्थी अनेक कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिससे विद्यार्थियों में कुशलता और दक्षता स्थापित होती है और वह भविष्य में भी विभाग नूतन और कीर्तिमान इसी तरह से स्थापित करेंगे।

कार्यक्रम में कुल 80 विद्यार्थी रहे उपस्थित

इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार, डॉ.सरोज बाला, डॉ. तृप्ती शर्मा ने विद्यार्थियों का महाविद्यालय प्रांगण में अभिनंदन किया और उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम का स्वरूप आस्था चौधरी बी.ए. फाइनल ( पॉलीटिकल साइंस ऑनर्स) रूशल, मैहसी, कशिश, इशिता ने सार्थक रूप से तैयार किया। जिससे नए विद्यार्थी राजनीतिक विज्ञान विभाग की कार्यशैली और कार्य पद्धति से बहुत प्रभावित हुए। इस कार्यक्रम में कुल 80 विद्यार्थी उपस्थित रहे। वही मंच का संचालन रूशल, आस्था और कशिश ने सफलतापूर्वक संपन्न किया।

ये भी पढ़ें : जगन्‍नाथ मंदिर में स्‍वागत समिति ने की बैठक, 87087-56412 पर करा सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन

ये भी पढ़ें : दो अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : चाकू की नोक पर छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : गांव भाटला में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा खंडित, गांव में तनाव का माहौल

ये भी पढ़ें : अटल भूजल योजना का जिला में हो रहा बेहतर क्रियान्वयन

 Connect With Us: Twitter Facebook