Orientation Program Held At Arya College : आर्य कॉलेज में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

0
331
Orientation Program Held At Arya College
Orientation Program Held At Arya College
Aaj Samaj (आज समाज),Orientation Program Held At Arya College,पानीपत : वीरवार को आर्य पीजी कॉलेज में कॉमर्स व मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए ओ.पी. शिंगला सभागार में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता के साथ-साथ कॉमर्स व मैनेजमेंट विभाग के प्राध्यापकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यार्थियों को कॉलेज पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सत्र 2023 से प्रांगण में नई शिक्षा नीति की शानदार शुरुआत हुई। नई शिक्षा नीति में विद्यार्थी अब मेजर, माइनर, मल्टी डिसिप्लिनरी, वेल्यू एडीड, एबिलिटी इन्हांसमेंट और स्किल इनहांसमेंट की पढ़ाई करेंगे। इसके तहत विद्यार्थियों को पहले साल तीन मेजर, एक माइनर, एक मल्टी डिसिप्लिनरी, एक वेल्यू एडीड, एक एबिलिटी इन्हांसमेंट और एक स्किल इनहांसमेंट के विषयों को पढ़ना होगा। इन विषयों को पढ़ कर विद्यार्थी खुद का सर्वांगीण विकास करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।
  • विद्यार्थी जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें : डॉ. गुप्ता

जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढें

उन्होंने नए आए विद्यार्थी को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढें। कॉमर्स व मैनेजमेंट के कोर्स में विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं है बशर्ते विद्यार्थी अपने इन तीन वर्षों में पूरी मेहनत व लगन से अपनी क्लास लगाएं व अपनी पढ़ाई को  पूरा समय दें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए कॉलेज के ये तीन वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस समय को विद्यार्थी अपने जीवन के यादगार पल बनाने की कोशिश करें। माता-पिता और प्राध्यापक हमेशा अपने बच्चों और विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन चुनौतियों से भरा है जीवन में सुख-दुख, उतार-चढाव आते रहते हैं हमें किसी भी परिस्थिति में अपना मनोबल कम नहीं होने देना है, बल्कि चुनौतियों का डटकर सामना कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना है।

खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी जरूर भाग लेना चाहिए

डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों को पुस्तकालय के साथ-साथ मोबाइल का भी सदुपयोग करना चाहिए आज हम गुगल व विभिन्न प्रकार की मोबाइल ऐप से भी अपनी बहुत सारी जानकारियां बढा सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढाई के साथ-साथ खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी जरूर भाग लेना चाहिए। जिससे हमारे अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कॉलेज की शैक्षणिक,खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों की उपलब्धियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर कॉलेज के कॉमर्स व मैनेजमेंट विभाग के सभी प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएं मौजूद रहे।