आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम

0
302
Orientation Program at IB Postgraduate College
Orientation Program at IB Postgraduate College

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी मेडिकल, नॉन-मेडिकल, बायो-टेक, कंप्यूटर साइंस एवं बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की सम्बंधित प्राध्यापकों से जानकारी प्राप्त की।

बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना

महाविद्यालय में आयोजित किए जाने वाले परीक्षा सम्बंधित और शिक्षणेत्तर कार्यकलापों से सम्बंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गयी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजय कुमार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने महाविद्यालय में आए सभी विद्यार्थियों को नैतिक व संस्कारित मूल्य आधारित शिक्षा को जीवन में अपनाने के बारे में कहा और महाविद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले 3 वर्षों में आप अपने पुरुषार्थ से अपनी मंजिल निर्धारित कर सकते हैं। डॉ.मोहम्मद ईसाक ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के अनुशासन के बारे में बहुत सी बातें विस्तार से बताई और महाविद्यालय में आने वाले प्रत्येक छात्र छात्रा को महाविद्यालय की आचार-संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

विद्यार्थियों ने सीखा बहुत कुछ

विश्वविद्यालय के परीक्षा से संबंधित मापदंडों से विद्यार्थियों का परिचय करवाया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोगेश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना इकाई की पिछले वर्षों के दौरान प्राप्त उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और नए छात्रों को इस सेवा के मिशन में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। डॉ. सुनित शर्मा ने सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। प्लेसमेंट सैल की इंचार्ज डॉ. अर्पणा गर्ग ने विद्यार्थियों को अपनी इकाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ.विक्रम कुमार ने समय सारणी के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया। लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने एनसीसी के ए बी और सी सर्टिफिकेट के बारे में बताया और कहा हमारे महाविद्यालय में स्पोर्ट्स से कई विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं l ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. विक्रम ने किया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय से डॉ रंजना शर्मा, प्रो.सोनिया, प्रो.पवन कुमार एवं सभी प्राध्यापक गण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वस्थ भारत खुशहाल भारत थीम पर कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : 29 लाख की लागत से वार्ड 26 में बनेंगी सड़के

ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस ने महेला जयवर्धने और ज़हीर खान को सेंट्रल टीम में जगह दी

ये भी पढ़ें : हिंदी हिंदुस्तान का गौरव: सुमन गोयल

ये भी पढ़ें : आदेश पालन में लापरवाही मिलने पर दंडित होंगे कर्मी

ये भी पढ़ें : विक्टर पब्लिक स्कूल ने मनाया हिंदी दिवस

 Connect With Us: Twitter Facebook