- जिले के सिविल अस्पताल में निक्कू वार्ड में आग का तांडव, अंदर मौजूद थे 9 नवजात बच्चे
- वार्ड में डयूटी दे रहे कर्मचारियों ने आग लगने के बाद निकाले नवजात बच्चे
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
यमुनानगर के सिविल अस्पताल में शनिवार सुबह आग का तांडव देखने को मिला।
निक्कू वार्ड में जहां नवजात बच्चों को रखा जाता है, अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी, लेकिन समय रहते ही दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा गया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बच्चों को भी वार्ड से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और ट्रामा सैंटर में सिफ्ट कर दिया गया। वही मौके पर थाना शहर यमुनानगर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फायर अधिकारियों के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण बताए जा रहे है।
समय रहते पाया आग पर काबू
गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, वही अब आग के तांडव की भी शुरुआत हो चुकी है। शनिवार सुबह यमुनानगर के सिविल अस्पताल के निक्कू वार्ड में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं उठने लगा तो वहां मौजूद अस्पताल का स्टाफ घबरा गया और उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रशासन और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल विभाग समय रहते मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। वही नर्सिंग स्टाफ मंजीत ने बताया कि जिस समय आग लगी वह डयूटी पर तैनात थी। उसने अपनी जान की परवाह न करते हुए वार्ड में दाखिल बच्चों को बाहर निकाला।
शीशे तोडकर दाखिल बच्चों को निकाला बाहर
वहीं अस्पताल के स्टाफ का कहना था कि धुआं उठते ही बच्चों को इस वार्ड से शिफ्ट कर दिया गया था और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दे दी गई थी। हालांकि आग लगने की वजह से वार्ड का नुकसान तो जरूर हुआ है लेकिन सभी बच्चे सुरक्षित हैं जिन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वार्ड में करीब नौ नवजात बच्चे रखे हुए थे, जिनका इलाज चल रहा था। आग लगने से वहां धुआ हो गया, गनीमत रही कि सब बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है। आग लगी तो वहां मौजूद स्टाफ ने शीशे तोडकर अंदर दाखिल होकर बच्चों को बाहर निकाला। वही अस्पताल की कुछ फाइलों में भी आग लगी, जिससे रिकार्ड जल गया।
दमकल अधिकारी प्रमोद दुग्गल का कहना है कि अस्पताल के निक्कू वार्ड में एसी में आग लगी थी जिस पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में 9 बच्चे थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और आग से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
यह भी पढ़ें :देश का भविष्य राहुल गांधी के हाथों में सुरक्षित : सुरेश गुप्ता
यह भी पढ़ें : नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए मामले की तह तक जाना जरुरी: एसपी
यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण
Connect With Us: Twitter Facebook