Punjab News : तुलसी वितरण कार्यक्रम का आयोजन 

0
168
तुलसी वितरण कार्यक्रम का आयोजन 
तुलसी वितरण कार्यक्रम का आयोजन 
Punjab News (आज समाज) सुनाम : भारत विकास परिषद (एस.यू.एस) की ओर से पूर्व अध्यक्ष प्रभात जिंदल के सहयोग से तुलसी वितरण कार्यक्रम  रामेश्वर मंदिर, राम नगर ईदिरा बस्ती, सुनाम करवाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण विभाग के राज्य प्रमुख गोपाल शर्मा और सुनाम पर्यावरण प्रमुख एडवोकेट साहिल बांसल हाजिर थे।
क्लब अध्यक्ष अनिल जैन और महासचिव जतिंदर जैन माता तुलसी की पूजा का महत्व बताया । इस तुलसी वितरण कार्यक्रम में  राकेश कुमार सचिव, दिनेश गुप्ता वित्त सचिव, संजीव जिंदल संयुक्त वित्त सचिव, बलविंदर भारद्वाज, मास्टर राजीव कुमार, प्रेम कुमार, शिव जिंदल, रमन कुमार, वेद कपूर, रविंद्र हैप्पी, अनिरुद्ध वसिष्ट, वरिंदर शर्मा, केवल कृष्ण, शशि बाला गर्ग, सीमा रानी, ममता रानी, संतोष रानी, प्रेम अग्रवाल और गुरमीत शर्मा हाजिर थे