Sangrur News : ‘जुगनुआं दे अंग संग’ कार्यक्रम का आयोजन

0
114
'जुगनुआं दे अंग संग' कार्यक्रम का आयोजन
'जुगनुआं दे अंग संग' कार्यक्रम का आयोजन
Sangrur News (आज समाज)संगरूर: मिनी कहानीकार मंच अमृतसर ने श्री गुरु राम दास एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी अकबरपुर (संगरूर) के सहयोग से ‘जुगनुआं दे अंग संग’ समारोह का आयोजन किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात विद्वान एवं विचारक डाॅ.  श्याम सुंदर दीप्ति, लेखक एवं अनुवादक जगदीश राय कुलरियां, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरुण कुमार एवं सुखदेव सिंह घराचों ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के संयोजक बीर इंदर बनभौरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा सभी से साझा की। कार्यक्रम के पहले सत्र की शुरुआत भवानी शंकर गर्ग ने मशहूर शायर सुरजीत पातर की ग़ज़ल गाकर की। उप प्राचार्य अरुण कुमार ने स्वागत भाषण के साथ स्कूल की उपलब्धियों के बारे में भी बताया। इसके बाद डाॅ.  श्याम सुंदर दीप्ति ने पंजाबी लघु कहानी की वर्तमान स्थिति के बारे में बात की और लेखकों से प्रतिबद्धता के साथ लिखने और पढ़ने का आग्रह किया।  जगदीश राय कुलरिया ने लघु कहानी लेखकों से बात की और शैली और लेखकों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ‘जुगनुआं दे आंग संग’ नाम से लघु कथाएं पढ़ने का दौर शुरू हुआ, जिसमें दर्शन सिंह ब्रेटा, रणजीत आजाद कांजला, बाज सिंह मेहलिया, लाजपत राय गर्ग, परमजीत कौर शेखूपुर कलां, संदीप सोखल बादशाहपुरी शामिल रहे। , बलजीत कौर, मंजीत सिधू रत्नगढ़, सोमन कलसियां, कुलविंदर कुमार और शिरकत करने वाले लेखकों को सन्मति किया गया