सतीश बंसल, सिरसा:
श्री श्याम कृपा संघ परिवार सिरसा की तरफ से जनता भवन सिरसा के प्रांगण में अष्टम श्री श्याम सुनवाई महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कलाकारों ने समा बांधा। चंडीगढ़ से पधारे श्याम प्रेमी मयंक सिंगला ने ज्योत प्रज्वलित की। गर्ग परिवार ने गणेश पूजन किया, जबकि जितेंद्र सिंगला जीतू ने श्याम बाबा को मोरछड़ी अर्पण की। श्री श्याम कृपा संघ परिवार के प्रधान ललित कुमार हुक्के वाला ने कहा कि श्याम बाबा के दरबार में सच्चे मन से जो नतमस्तक होता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
सिरसा धर्मनगरी है
श्याम बाबा को हारे का सहारा भी कहा जाता है और श्याम बाबा हर भक्त की सुनवाई करते है। उन्होंने कहा कि सिरसा धर्मनगरी है और इस नगरी में श्याम जागरण होते रहते है। सुमंत सिंह दिल्ली ने बांसुरी अर्पण की। यह कीर्तन श्री मति तारा देवी मुख्य सेविका प्राचीन श्री श्याम मंदिर सिरसा की सानिध्य में हुआ। जयपुर से पधारी उमा लहरी ने बांह पकड़ ले सांवरा कहीं छूट ना जाए, फसी थी भंवर में मेरी नैया, चलाई जो तूने चल पड़ी है, इसके बाद कलकत्ता से पधारे लव अग्रवाल ने फेरू तेरी याद आई, दर्दी खड्यो पुकारे आदि भजन सुनाये। सिरसा से अनुराग गोयल,अनिल शर्मा ने भी भजन सुनाये। श्याम भक्त श्याम मस्ती में देर रात तक झूमते रहे।