नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

श्री गोपाल गोशाला बुचियावाली महेंद्रगढ़ के मुख्य द्वार के निकट स्थित श्री हनुमानजी के धाम पर मंगलवार रात्रि को बाबा के भक्तों द्वारा संगीतमय सुन्दरकांड के पाठ का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया।

भक्तों ने सुन्दरकांड का संगीतमय पाठ किया

गौसेवक प्रमोद बेवल ने बताया कि लगभग 4 वर्ष पूर्व सालासर धाम से बाबा की अखंड ज्योति पदयात्रा द्वारा लाई गई थी तब से ही अखंड ज्योति जल रही है। श्री हनुमानजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के समय से ही प्रत्येक मंगलवार को बाबा के भक्तों द्वारा सुन्दरकांड का संगीतमय पाठ किया जाता है। श्रद्धालु पूजा-अर्चना, प्रशाद चढ़ाने के साथ-साथ इस आयोजन में श्री रामचरितमानस की चौपाईयों में भक्ति रस का आनन्द उठाते हैं।

श्री बेवल ने आगे बताया कि गिरीश कनोडिया ने “श्री राम जय राम जय जय राम…।” , राजेश सैनी ने “राम चरन मन लागे रे तेरी अच्छी बनेगी…”, दिनेश खोरीवाला ने ” दुनिया चले ना श्री राम के बिना रामजी चले हनुमान के बिना…।”, संदीप खोरीवाला ने “लहर लहर लहराये रे झण्डा बजरंग बली का…।”, सुनील कनोडिया ने ” लाल लंगोटे वाले को मनाना है…।” ध्रुव जोशी ने ” बम भोले बम भोले बम बम यही वो मंत्र है यही वो तंत्र है…।” , रामभक्त ने ” वीर बाका जय बोलो हनुमान की जय बोलो…।” व अरविंद खेतान ने ” राधे राधे जपा करो कृष्ण नाम रस पिया करो…।” भजन सुनाकर भक्तों का मन मोह लिया। बाबा की आरती राजन शर्मा ने करवाई।

ये भी पढ़ें : डीसी ने सुनी 9 लोगों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook