प्रवीण वालिया, करनाल :
Organizing Sports Activities In Panchkula: मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा का जनमानस खेलो से जुड़ा हुआ है, जिसकी बदौलत यहां के खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्ट्रीय खेलों में 50 प्रतिशत से अधिक मेडल हासिल करके प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का काम किया।
ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों ने बनाए बिजली-पानी बचाने के विज्ञापन Advertisement For Saving Electricity And Water
पंचकुला में 4 जून से 13 जून तक होगा खेल गतिविधियों का आयोजन (Organizing Sports Activities In Panchkula)
इस उपलब्धि को देखते हुए हरियाणा को पहली बार खेलों इंडिया की मेजबानी करने का मौका मिला है, जोकि पंचकुला में 4 जून से लेकर 13 जून तक आयोजित होगी। खेलों इंडिया के तहत पंचकुला के अलावा अम्बाला, गुरूग्राम व कुरूक्षेत्र में खेल गतिविधियों का आयोजन होगा। वीसी में खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन तथा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ० कुलदीप सैनी भी मौजूद रहे।एपीएस डॉ० अमित अग्रवाल ने सभी उपायुक्तों को जानकारी दी कि खेलों इंडिया की जागरूकता के लिए सरकार द्वारा खेलों इंडिया राहगिरी कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
जिसके तहत प्रत्येक जिला में उक्त अवधि के दौरान कार्यक्रम आयोजित करवाएं जाना सुनिश्चित करेंगे। चंडीगढ़ मुख्यालय से भी सांस्कृतिक टीम इस कार्यक्रम में शामिल रहेगी। उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को राहगिरी कार्यक्रम से जोड़े और संबंधित जिला के जो खिलाड़ी खेलों इंडिया में भाग लेंगे, उनको भी अवश्य शामिल किया जाए।
साढ़े 8 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे तथा 25 प्रकार की खेल गतिविधियां (Organizing Sports Activities In Panchkula)
वीसी में खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन ने बताया कि खेलों इंडिया मिनी ओलम्पिक गेम है, इसमें प्रदेशभर से करीब साढ़े 8 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे तथा 25 प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि खेलों इंडिया से संबंधित दिल्ली के अलावा अधिक्तर खेल गतिविधियां पंचकुला में ही आयोजित होगी। उन्होंने उपायुक्तों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने जिलों में खेलों इंडिया राहगिरी कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोडक़र खेलों इंडिया कार्यक्रम के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए, इसके लिए वे स्थानीय स्तर पर मैराथन व साईकिल रैली भी आयोजित कर सकते है। उन्होंने बताया कि जब भी आपके जिले में खेलों इंडिया की मशाल प्रवेश करें तो उसे रिसिव करके राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों द्वारा मशाल का अपने शहर में राउंड लगवाएं।
स्थानीय नेताओं को भी सादर आमंत्रित किया जाएगा (Organizing Sports Activities In Panchkula)
उपायुक्त अनीश यादव ने वीसी में उक्त अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिले में खेलों इंडिया राहगिरी कार्यक्रम बेहतरीन तरीके से आयोजित करवायां जाएगा, इसमें स्थानीय नेताओं को भी सादर आमंत्रित किया जाएगा। इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर ये अधिकारी रहे मौजूद (Organizing Sports Activities In Panchkula)
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, करनाल के एसडीएम सुमित सिहाग, जिला खेल अधिकारी अशोक दुआ व सीनियर कोच सत्यवीर सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : गांव कुंजपुरा के रहने वाले दिव्यांग जतिन की इलाज के दौरान हो गई मौत Kalpana Chawla Medical Hospital in Karnal
ये भी पढ़ें : सांसद मनीष तिवारी के प्रयासों के चलते किसानों को मिलेगा चार गुणा अधिक मुआवजा MP Manish Tewari
Connect With Us: Twitter Facebook