सामाजिक सुरक्षा शिविर (पीएलएचआईवी) का आयोजन

0
300
Organizing social security camp

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • सभी एचआईवी मरीज टीबी की जांच जरूर करवाएं : डा. हर्ष चौहान

सिविल सर्जन कार्यालय में उप सिविल सर्जन (टीबी) एवं एचआईवी एड्स नोडल अधिकारी डा. हर्ष चौहान की अध्यक्षता में आज एचआईवी रोगियों के साथ रहने वाले लोगों के साथ सामाजिक सुरक्षा शिविर (पीएलएचआईवी) का आयोजन किया गया।

पीएलएचआईवी से सम्बधित रिकार्ड को ऑनलाईन करवाएं

डा. हर्ष चौहान ने पीएलएचआईवी को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी तथा समय-समय काउंसलिग, फॉलोअप के बारे में बताया। उन्होंने जिले के सभी आईसीटीसी इंचार्ज व काउंसलर को निर्देश दिए कि पीएलएचआईवी से सम्बधित रिकार्ड को ऑनलाईन करवाएं व जिले की सभी आईसीटीसी व एफआईसीटीसी पर की जांच 100 प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सभी एचआईवी मरीजों की टीबी की जांच अवश्य करवाएं। सभी गर्भवती महिलाओं की एचआईवी की जांच करवाना अनिवार्य है।

इस अवसर पर मौजूद 

इस अवसर पर आईसीटीसी इंचार्ज डा. योगेन्द्र, डा. शिवांगी, नर्सिंग अधिकारी कृष्ण, एचआईवी कोऑर्डिनेटर, आईसीटीसी काउंसलर, एसटीआई काउंसलर, एलएसी प्लस स्टॉफ नर्स, डीपीसी, डीपीपीएमसी व आयुष्मान भारत योजना से रविकान्त तथा रेनू व पीएलएचआईवी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook