नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्थानीय करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयराम धर्मशाला में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने बताया की आगामी 1 सितंबर बृहस्पतिवार से 08 सितंबर बृहस्पतिवार तक चलने वाले इस ज्ञानोत्सव में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज (कनखल हरिद्वार) व्यासपीठ पर विराजमान होकर अपने मुखारविंद से अमृत वर्षा कर कथा का रसपान करवाएंगे।

कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी

कथा के मुख्य यजमान लाला ताराचंद मेहता परिवार होगा।कथा के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कथा प्रसंग से सम्बंधित झांकियां भी पेश की जाएगी। कथा 9 सितंबर से 16 सितंबर तक बाबा जयराम धर्मशाला के प्रांगण में प्रतिदिन समय सायं 3 बजे से 6 बजे तक रखा गया है।इस कार्यक्रम से पूर्व दिनांक 1 सितंबर बृहस्पतिवार को ही प्रातः 8:30 बजे कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी जो बाबा जयराम दास धर्मशाला से चलकर नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंचेगी। तत्पश्चात यात्रा में शामिल सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया जाएगा।