महेंद्रगढ़ में 17 जनवरी को होगा श्री श्याम गुणगान महोत्सव

0
283
Organizing Shree Shyam Praise Festival
Organizing Shree Shyam Praise Festival

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय बस स्टैंड के सामने आईटीआई के समीप कानोडिया गद्दा फैक्ट्री में श्री श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन 17 जनवरी वार मंगलवार सायं काल को किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान नरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार व अखंड ज्योत से बाबा के दरबार को सजाया जाएगा। श्याम बाबा के मीठे-मीठे भजनों का शुभारंभ गुलाबी नगरी जयपुर की प्रसिद्ध गायिका साक्षी अग्रवाल व स्थानीय गायक सतेंद्र शर्मा के मधुर कंठ से किया जाएगा। इस अवसर पर गोयल परिवार ने समस्त नगरवासियों व धर्म प्रेमियों से जागरण में पहुंचकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।

ये भी पढ़ें :भा के यू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मानने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें : श्री ओम साईंराम स्कूल में मनाया लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व

ये भी पढ़ें :नहीं थम रहा ओवरलोड टूट रही सड़कें, सो रहे हैं अधिकारी

Connect With Us: Twitter Facebook