FARIDABAD NEWS : धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजनों से समाज में आती है सुख-समृद्धि : लखन

0
137
कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ​शिव पुरण के साथ परिक्रमा करते हुए । आज समाज

फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) : ओल्ड फरीदाबाद के ऐतिहासिक माता पथवारी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी सावन माह में वरिष्ठ समाजसेवी अनिल सिंगला द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज कथा के शुभारंभ अवसर पर माता पथवारी देवी मंदिर में सर्वप्रथम गणेश पूजन का आयोजन किया गया, उसके उपरांत 151 कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र 89 के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने शोभायात्रा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए भगवान शिव से समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। यह कलश यात्रा माता पथवारी मंदिर से ढोल नगाड़ों, बैंड बाजों के साथ आरंभ हुई, जो कि पूरे बाजार की परिक्रमा करते हुए पथवारी मंदिर में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में बर्फ की सिल्लियों पर रखे भगवान शंकर का शिवलिंग, राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, जहां-जहां से यह शोभायात्रा गुजरी वहां, वहां शहर के व्यापारियों एवं श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करके इसका स्वागत किया और इस धार्मिक अनुष्ठान में अपनी भागेदारी दर्ज करवाई।

इस मौके पर कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि सावन के महीने में शिव महापुराण कथा के आयोजन से समाज में सुख समृद्धि आती है और सिंगला परिवार वर्षो से इस धार्मिक कार्य को करता आ रहा है और सावन माह में इस तरह के आयोजन से जहां मानसिक शांति मिलती है वहीं भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी अनिल सिंगला ने बताया कि आज से शुरू हुई शिव महापुराण कथा का आयोजन चार अगस्त तक होगा। कथा व्यास के रुप में काशी विश्वनाथ के परम श्रद्धेय आचार्य रविन्द्र भारद्वाज महाराज अपने मुख से प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से सायं सात बजे तक माता पथवारी मंदिर में कथा का बखान करेंगे। कथा के समापन अवसर पर हवनयज्ञ के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह वर्षो से इस तरह के आयोजन करते आ रहे है और हर बार इस आयोजन को भव्य और आकर्षण बनाने का प्रयास करते है। श्री सिंगला ने लोगों से आह्वान किया कि वह सावन माह में इस धार्मिक अनुष्ठान में अपनी भागेदारी निभाएं और भगवान शिव की अराधना करे। इस अवसर पर शिवशंकर भारद्वाज, रमेश गोयल, नवल किशोर, नितिन सिंगला, रोहित सिंगला, नेमचंद गर्ग, भारत गर्ग, सुरेंद्र अग्रवाल, कैलाश सिंगला, तरुण सिंगला, दीपक वर्मा, कुंजीलाल बंसल, हिमांशु अग्रवाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.