Organizing Public Meeting आम आदमी पार्टी को झटका, दिलावर सिंह कांग्रेस में हुए शामिल

0
508
Dilawar joined Congress

Organizing Public Meeting आम आदमी पार्टी को झटका, दिलावर सिंह कांग्रेस में हुए शामिल

राज चौधरी , पठानकोट

Organizing Public Meeting : पठानकोट के मोहल्ला नत्थू नगर में आज कांग्रेस की ओर से एक जनसभा का आयोजन वार्ड प्रधान धीरज हीर अध्यक्षता में किया गया जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी और विधायक अमित विज ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर वार्ड नंबर 29 से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुके दिलावर सिंह साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। धीरज हीर ने कहा कि दिलावर सिंह के पठानकोट में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को वार्ड में ताकत मिलेगी। (Organizing Public Meeting) उन्होंने कहा कि शहर की अलग अलग वार्डों में बने ओपन जिम, पार्क, और कम्युनिटी हाल बनाएं जाने का श्रेय भी विधायक अमित विज को ही जाता है।

पंजाब और पंजाबियत हित यदि कोई पार्टी है तो वह केवल कांग्रेस पार्टी

विधायक अमित विज ने अपने संबोधन में सभी माताओं, बहनों व भाईयों का धन्यवाद किया कि पार्टी ने उन्हें दूसरी बार उनकी सेवा करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा (Organizing Public Meeting) बस एक ही नारा है काम किया है, काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने 450 करोड़ रुपए का काम अपने शहर व गांवों में करवाया है और आने वाले समय में उनके हलके में मैडिकल कालेज भी बनने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को भी पता है कि पंजाब और पंजाबियत हित यदि कोई पार्टी है तो वह केवल कांग्रेस पार्टी है। इस दौरान उन्हें लड्डुओं से भी तोला गया। इस मौके पर राहुल वर्मा, अक्षय वर्मा, जस्सा,अशोक चौधरी,केवल कुमार,बब्बी,(Organizing Public Meeting)  देस राज, स्वर्ण चौहान,बलदेव ठेकेदार,रेखा देवी,निक्कू, सन्नी,उर्मिला रानी,राहुल स्याल आदि उपस्थित थे।

Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Connect With Us : Twitter Facebook