कुरुक्षेत्र, इशिका ठाकुर:
Organizing Open School Examinations: जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित की जाने वाली सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) स्वयंपाठी तथा मुक्त विद्यालय (पूर्ण विषय/रि-अपीयर) परीक्षा मार्च-2022 हेतु परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन 4 मई से 9 मई 2022 तक होगा।
Read Also : करनाल किसानों ने बसताड़ा टोल को कराया फ्री: Toll Tax Free
परीक्षाओं का संचालन 4 मई से 9 मई 2022 तक (Organizing Open School Examinations)
सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) स्वंयपाठी तथा मुक्त विद्यालय (पूर्ण विषय/रि-अपीयर) परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 4 मई से 09 मई 2022 तक लिखित परीक्षा के बाद उन्हीं विद्यालयों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित करवाई जाएगी जहां परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देगें। प्रायोगिक परीक्षा हेतु बाह्य परीक्षकों व ऑब्जर्वरों की नियुक्तियां बोर्ड कार्यालय द्वारा की जाएगीं।
वेबसाइट BSEH.ORG पर करें विजिट (Organizing Open School Examinations)
बाह्य परीक्षकों व ऑब्जर्वर को डयूटी बारे सूचना एसएमएस व सम्बन्धित विद्यालयों की स्कूल लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी। सभी विद्यालय मुखिया प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन भरने व ग्रुप फोटो अपलोड करने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर विजिट करें।
Read Also : गांव के जोहड़ के पास एक पेड़ से फांसी पर लटका मिला शव: Dead Body Found Hanging From Tree
Read Also : अधिकारी प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शत प्रतिशत कार्य पूरा करना करें सुनिश्चित:मुकुल: Property ID